बेरोजगारों विकलांगों और विधवा महिलाओं को ₹30000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए वेदव्यास जी महाराज
Rastriya Jansewa Party लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद व्यास जी महाराज ने कहा कि बेरोजगारों विकलांगों और विधवा महिलाओं को तत्काल सरकारी नौकरी दिया जाए जब तक नौकरी ना हो तब तक इन्हें प्रतिमाह ₹30000 गुजारा भत्ता दिया जाए समस्त समाज इस बात को भलीभांति जानता है कि बेरोजगार विकलांग और विधवा महिलाएं किस तरह से अपना जीवनयापन करती है। बेरोजगारो का शोषण क्यो ? समाज को इनकी परेशानियों के बारे में सोचते हुए और महंगाई को देखते हुए राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी २००४ से सरकार से यह मांग कर रही है कि बेरोजगारों को गुजारा भत्ता दिया जाए और विकलांग और विधवाओं को भी प्रतिमाह ₹30000 का गुजारा भत्ता दिया जाए जिससे उनका जीवन सरल हो सके जिसका जिस तरह से योग्यता है उनके उस योग्यता के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरी में रखा जाए। राष्ट्रीय जनसेवा पार्टी समाज के प्रति सवेदनशील : राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी समाज के प्रति संवेदनशील है वह सबको समान रूप से आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है लेकिन समाज में जातिवाद की राजनीति करने वाले विकास के मार्ग ...