बेरोजगारों विकलांगों और विधवा महिलाओं को ₹30000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए वेदव्यास जी महाराज
Rastriya Jansewa Party |
बेरोजगारो का शोषण क्यो ?
समाज को इनकी परेशानियों के बारे में सोचते हुए और महंगाई को देखते हुए राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी २००४ से सरकार से यह मांग कर रही है कि बेरोजगारों को गुजारा भत्ता दिया जाए और विकलांग और विधवाओं को भी प्रतिमाह ₹30000 का गुजारा भत्ता दिया जाए जिससे उनका जीवन सरल हो सके जिसका जिस तरह से योग्यता है उनके उस योग्यता के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरी में रखा जाए।
राष्ट्रीय जनसेवा पार्टी समाज के प्रति सवेदनशील :
राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी समाज के प्रति संवेदनशील है वह सबको समान रूप से आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है लेकिन समाज में जातिवाद की राजनीति करने वाले विकास के मार्ग में बाधा बनने का कार्य कर रहे हैं बहुत जल्द ही प्रदेश में राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी की सरकार बनेगी जिस दिन राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी उस दिन सबसे पहला कार्य होगा की जन्म के समय से ही प्रत्येक परिवार से एक पुत्र और पुत्री की सरकारी नौकरी सुनिश्चित कर दी जाएगी, बेरोजगारों विकलांगों और विधवा महिलाओं को गुजारा भत्ता के लिए ₹30000 प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी यह पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी क्योंकि जब हर हाथ में काम होगा हर बेरोजगार देश के हित में काम करेगा तो निश्चित रूप से हम विकास के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
राष्ट्रीय जनसेवा पार्टी, देश की पार्टी :
राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी आपकी अपनी पार्टी है देश की एकता और अखंडता की प्रतीक है राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी आप सब ने राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी को भरपूर प्यार दिया दिया तभी तो आज राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी इस मुकाम पर खड़ी है और आप हजारों की संख्या में अपने परिवार में खड़े हैं मैं आपको वचन देता हूं मैं आपसे वादा करता हूं जिस दिन राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी की सरकार बनेगी उस सरकार की मालिक आप जनता जनार्दन होंगे।
Comments
Post a Comment